शक के चलते भाई ने बहन का चाकू से गोदकर बेरहमी से किया था कत्ल

शक के चलते भाई ने बहन का चाकू से गोदकर बेरहमी से किया था कत्ल

प्रतापगढ 



06.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



शक के चलते भाई ने बहन का चाकू से गोदकर बेरहमी से किया था कत्ल 





प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर इलाके मे अज्ञात महिला के शव की पहचान होने के चौबीस घण्टे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। चाल-चलन ठीक न होने की आशंका के चलते सगे भाई ने ही महिला को चाकूओं से गोदकर बेरहमी से मार डाला था। हत्या के बाद शव को बाग मे छोडकर हत्यारा भाई भाग निकला। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने हत्यारोपी को धर दबोचा। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पन्द्रह हजार का पुरस्कार दिया है। लालगंज सीओ कार्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत मे क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर ने घटना के बाबत विस्तृत जानकारी दी। सीओ के मुताबिक मृतका किरन वर्मा पत्नी विनोद वर्मा निवासी दुल्हिनपुर अमेठी छः माह से अपने बुआ के घर कन्धई इलाके के नौवावार मे रहती थी। सीओ ने बताया कि बीती चार दिसंबर को उसका भाई सचिन वर्मा पुत्र रामबहादुर निवासी गाजीपुर थाना अंतू उसको बुआ के घर से लेकर उसके ससुराल अमेठी के दुल्हिनपुर गया। यहां काफी देर बातचीत के बाद भी किरन ससुराल मे रहने को तैयार नही हुई। पुलिस के मुताबिक घर ले आते समय सांगीपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर के उसरापट्टी मे रात दस बजे के करीब लघुशंका के बहाने सचिन ने बाइक रोक दी। बाइक रोकने के बाद उसने अपनी बहन किरन वर्मा को चाकुओं से गोद गोद कर मार डाला। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन मे सीओ रामसूरत सोनकर की देखरेख मे सांगीपुर कोतवाल जीतेन्द्र कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ आरोपी को सिंघनी गांव के पुल के पास से धर दबोचा। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद सचिन टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल करते हुए पूरी कहानी बतायी। प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान पुलिस की ओर से पेश किये गये हत्यारोपी सचिन ने बताया कि बहन की चालचलन से लेकर वह परेशान रहता था। उसने बताया कि उसकी बहन आये दिन कई कई घंटे तक बिना कुछ बताये कहीं चली जाती थी। इसको ले करके बहन से कई बार कहासुनी हुई और उसको समझाया लेकिन बहन की आदत मे सुधार नही हो सका। इसके चलते उसने लोकलाज के भय से बहन की हत्या करने की योजना बना डाली। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सचिन वर्मा को सोमवार की देर शाम जेल भेज दिया गया। आरोपी की निशानदेही पर खून से लथपथ भाई के कपड़े भी बरामद हुये। चौबीस घंटे के भीतर घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पन्द्रह हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *