कथा श्रवण से मिलता है पापों से मुक्ति - कथा ब्यास

कथा श्रवण से मिलता है पापों से मुक्ति - कथा ब्यास
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
राहुल मिश्रा रिपोर्ट
लालगंज प्रतापगढ़।श्रीमद्धभागवत कथा का आयोजन शिवबोझ लक्ष्ममणपुर में कथा व्यास पंडित जगदंबा प्रसादाचार्य जी महाराज के मुखारविंद द्वारा हजारो श्रोताओं ने उनकी कथा का रसपान किया आज की कथा मे भगवान नरसिंह के अवतार का वर्णन हुआ और ध्रुव की कथा कहते हुए उन्होंने बताया कि जीत हमेशा सत्य की होती है, उन्होंने कहा कि सत्य जो था वो ध्रुव था,वो बहुत छोटा सा बच्चा था,और असत्य हिरणाकश्यप था जो बहुत ही बलशाली था,लेकिन जीत सत्य रूपी छोटे से ध्रुव की ही हुई, कथा के बीच मे श्री कृष्णा के जन्म की सुंदर झांकी निकाली गयी ,महिलाओं ने मंगल गीत सोहर भजन गाकर कृष्णजी के जन्म की खुशी मनाई मुख्य यजमान राममूर्ति मिश्र, चंद्रकली मिश्र ने आये हुए श्रोताओ का आभार व्यक्त किया ,इस अवसर पर चंद्रभानु शुक्ल,रामराज पांडेय, रामदुलारे शुक्ल,रामचंद्र शुक्ल प्रभाकर मिश्र,विजय मिश्र,अरुण मिश्र,अजय मिश्र,साहेब तिवारी, ललित कुमार जायसवाल, कौशलेन्द्र शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments