कोटेदार ने राशन माँगने पर महिला से की अभद्रता व मारपीट

कोटेदार ने राशन माँगने पर महिला से की अभद्रता व मारपीट
*पी पी एन न्यूज*
फतेहपुर।
शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी राशन कोटेदारों की धाँधली व राशन कार्ड धारकों से आये दिन की जाने वाली मारपीट थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसकी मुख्य वजह विभागीय अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति है।
ऐसा ही एक मामला मलवां विकास खण्ड के अमौरा गाँव का प्रकाश में आया। जहाँ की लाभार्थिनी रूपा देवी पत्नी राम तीरथ ने पुलिस अधीक्षक को दिये गए शिकायती पत्र के माध्यम से कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धाँधली व राशन माँगने पर अपने गुर्गों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता रूपा देवी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि हमारे गाँव का कोटेदार गोविंद प्रशाद दबंग किस्म का ब्यक्ति है। जो कि गरीबों को मिलने वाले सरकारी राशन का वितरण ना कर उसकी कालाबाजारी करता है।
पीड़िता ने बताया कि वो कोटेदार के पास राशन लेने के लिये बीते कई दिनों से लगातार चक्कर लगा रही थी। लेकिन कोटेदार खाद्यान्न उठान मिलने के बावजूद भी उसे राशन देने के लिये बराबर आनाकानी ही करता रहा।
इसी दौरान बीते दिन जब उसने कोटेदार की दुकान पर जाकर अपना राशन माँगा तो कोटेदार ने अभद्रता करते हुए उसके साथ मार पीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने मेरा राशन कार्ड भी फाड़ कर फेंक दिया।
महिला के अनुसार आरोपी कोटरदार पीड़िता के अलावा अन्य भी कई ग्रामीण लाभार्थियों के साथ मारपीट कर चुका है।
जिसकी शिकायत भी कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस से की।
किन्तु स्थानीय पुलिस ने आरोपी कोटरदार के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही करने की बजाय उससे अतिरिक्त लाभ पाने के लिये महज शांति भंग की धारा में चालान कर अपने कर्तब्यों की इति श्री कर ली।
नतीजतन आरोपी कोटेदार किसी ना किसी लाभार्थी ग्रामीण के साथ राशन माँगने पर आये दिन मारपीट करता रहता है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने पीड़िता को मामले की जाँच करवा दोषी कोटरदार के साथ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
Comments