कैंटर में भरकर हरियाणा से बिहार जा रही 10 लाख शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त की

कैंटर में भरकर हरियाणा से बिहार जा रही 10 लाख शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त की

PPN NEWS

कैंटर में भरकर हरियाणा से बिहार जा रही 10 लाख शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त की, एक गिरफ्तार 


ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे से हो कर सोनीपत से बिहार ले जाई जा रही शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त किया है। थाना दादरी क्षेत्र स्थित बील अकबरपुर कट के पास हरियाणा मार्क की 170 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब का भरा हुआ आईसर कैंटर ट्रक आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा जिसमे भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद हुई है। शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है शराब को चुनावों में प्रयोग करने के लिए लेकर जाई जा रही थी। पुलिस ने एक शराब तस्कर को आईसर कैंटर गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार किया है। 

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े इस आईसर कैंटर को पुलिस और आबकारी विभाग विभाग ने एक सूचना के के बाद चेकिंग के दौरान पकड़ा है। बील अकबरपुर कट के पास आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कैंटर गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाया।

लेकिन कैंटर ड्राईवर घबरा गया और गाड़ी लेकर भागने लगा जिस पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने कैंटर को घेराबंदी कर पकड़ लिया और जब उसकी चेकिंग की गई तो कैंटर में बोरियों के पीछे हरियाणा मार्क की 170 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की लगभग डेढ़ सौ पेटी आबकारी विभाग की टीम ने बरामद की है।

आबकारी विभाग के निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि चालक को कैंटर में शराब भरकर डिलीवरी के लिए सौंपी गई थी। इसके बाद चालक बसंत कुमार को लगातार फोन के जरिए शराब पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। यह शराब आने वाले होली के त्यौहार और आदमी पंचायत चुनावों को लेकर लाई गई थी। 

आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने इस शराब को लाने वाले पेंटर और उसके चालक बसंत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे शराब तस्करी करने वाले गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *