कटरा कोतवाली पुलिस ने 15000 के इनामी को किया गिरफतार

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
कटरा कोतवाली पुलिस ने 15000 के इनामी को किया गिरफतार
मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली पुलिस ने 15000 के इनामी गैंगस्टर को 1 तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर युवक रोहित पहले से ही कई मामलों में वांछित था । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग किशोरी के गैंगरेप में आरोपी रोहित शामिल था । कई दिनों से पुलिस को इस अभियुक्त की तलाश थी ।
मिर्जापुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अपराध और अपराधियों कि रोकथाम के लिए जगह जगह पुलिस बैरिकेटिंग करके सघन चैकिंग कर रही है इसी दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी को कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हटिया फाटक के पास देखा गया है सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कई दिनों से वांछित चल रहे आरोपी रोहित को एक अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments