दो दिवसीय बाबा ऑल देव के मेले में क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने की शिरकत

प्रकाश प्रभाव
संवाददाता, सुनील मणि
दो दिवसीय बाबा ऑल देव के मेले में क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने की शिरकत
नगराम , लखनऊ।नगराम क्षेत्र में बाबा आलदेव के दरबार में दो दिवसीय मेले का आयोजन नगराम क्षेत्र के मोती के पुरवा गांव में ऐतिहासिक जय बाबा ऑल देव मंदिर पर भक्तों ने बाबा के मंदिर पर पूजा अर्चना कर हवन कर तहरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें जय बाबा आल देव सेवा समिति के संयोजन बृजेश वर्मा सहित भक्तों ने भजन कीर्तन गायन मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अमरीश पुष्कर भी मौजूद रहे जिनको मेला प्रबंधन बृजेश वर्मा ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया बाबा ऑल देव मेला परिसर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में समाज सेवक सीएल वर्मा भी मौजूद रहे।
गौरतलब हो की गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगराम क्षेत्र के कनेरी मोती का पुरवा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित आलदेव बाबा मन्दिर पर वार्षिक दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।मेले मे मुख्यअतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने पहुंचकर बाबा आलदेव का आशीर्वाद लिया।
विधायक के साथ सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत बृजेश वर्मा,लवकुश यादव, रमेश राही, सुभाष गुप्ता,सहित सैकडो लोग बाबा आलदेव के मेले में शामिल हुए कनेरी स्थित मोती का पुरवा में बाबा ऑल देव का मेला प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है मेला अध्यक्ष बृजेश वर्मा ने बताया कि बाबा ऑल देव के मेले में आए हुए सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया वहीं मेले में दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात में नौटंकी का आयोजन किया गया। मोती का पुरवा में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बाबा ऑल देव के मेले में सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं और ऑल देव बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं क्षेत्रीय लोगों में बाबा ऑल देव की बड़ी ही आस्था जुड़ी हुई है मेला अध्यक्ष बृजेश वर्मा ने बताया ऑल देव के मंदिर पर सप्ताह के प्रति सोमवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है।
Comments