क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने जताई नाराजगी


पात्र व्यक्तियों के राशन न बनाने, सफाई कर्मी न आने तथा मनरेगा मद की धनराशि की अनुपलब्धता का लगाया आरोप 


रिपोर्ट-सरोज यादव।



मोहनलालगंज क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानो की एक बैठक बुधवार को विकास खंड सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अमरेश कुमार रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों द्वारा गांवों मे सफाई कर्मियो के न पहुंचने, पात्र व्यक्तियों के राशनकार्ड न बनाने और मनरेगा सामग्री मद की धनराशि उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई गई।


क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए विगत कार्य योजना में कृत कार्यवाही एवं कार्यों से अवगत कराया गया उपस्थित सदन ने कार्य योजना में कार्यवृत्ति कार्यवाही को ध्वनिमत से सहमति व्यक्त की। सदन में उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आगामी योजना हेतु अपने अपने कार्यों के प्रस्ताव दिए।


सदन में उपस्थित ग्राम प्रधान उतरावां भोलानाथ ने सफाई कर्मी को बदलने की मांग की। साथ ही ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के अनुपस्थित पर भी सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया। इसके अलावा जहां पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ना बन पाने की समस्या सदस्यों द्वारा उठाई गई वहीं मनरेगा के सामग्री मद के धनराशि की उपलब्धता न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। ग्राम प्रधान सरथुआ ने ग्राम पंचायत ने कोई सफाई कर्मी नहीं होने की बात कही।


वहीं क्षेत्र पंचायत की बैठक में आपूर्ति अधिकारी सुयेश कृष्ण के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भसंडा ग्राम प्रधान ललित कुमार शुक्ला, प्रधान शेरपुर लवल, भावाखेड़ा, देवती सहित अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


बैठक में खंड विकास अधिकारी निशांत राय सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) प्रदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) विरेंद्र वर्मा, जेई अरविंद चौरसिया, जेई लघु सिंचाई, सहायक विकास अधिकारी (विद्युत) सीडीपीओ सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में सदन में उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सदन की बैठक समाप्त की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *