किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ ,अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के नंदा पुरवा गाँव की रहने वाली किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया जब उसे गंभीर हालत में उसके परिजन अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो गई। किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतका करिश्मा का घर मे अपनी माँ से मामूली बात पर कहा सुनी हुई और मृतका करिश्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया जब परिजनों ने उसकी हालत को बिगड़ते देखा तो उसे फौरन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह बात जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आई मामले को संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही इस पूरे मामले में सीओ सलोन की माने तो एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments