किशनपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

किशनपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपुर
पुलिस अधीक्षक प्रशांतवर्मा के निर्देशानुसार फरार वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत किशनपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों रमेश निषाद पुत्र हरीमोहन निवासी चन्दनापुर मजरे गाजीपुर थाना किशनपुर व इमरान खान पुत्र जुल्लेहशन निवासी एकौरा थाना किशनपुर को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
दोनो ही अभियुक्तों के खिलाफ किशनपुर थाने में पॉक्सो एक्ट 354क/ 506 व एस सी ऐक्ट के तहत किशनपुर थाने में अभियोग पंजीकृत थे।
जिन पर उनके गाँव की ही नाबालिग बच्चियों ने बदनीयती व छेड़खानी व जान माल की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे।
जो कि घटना के समय से ही पुलिस की आँखों मे धूल झोंककर फरार हो गये थे।
जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Comments