किशनपुर पुलिस ने प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार

किशनपुर पुलिस ने प्रेमी युगल को किया गिरफ्तार
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/फतेहपुर
फरार वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर विजयीपुर चौकी इन्चार्ज ने नगर के बस स्टॉप से नरैनी निवासी प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार प्रेमी युगल ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पहले तो अपनी पहचान छिपाते हुए अपने को आपस मे रिश्तेदार बताया।
लेकिन पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूंछताछ की। तो प्रेमी युगल ने अपना प्रेम प्रसंग कबूल करते हुए बताया। कि वो जमाने की बंदिशों को तोड़ने एवम अपनी अलग दुनिया बसाने के लिये बीते तीन माह पूर्व घर से भाग गये थे।
जबकी युवती के स्वजनों ने आरोपी प्रेमी पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।
किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गाँव निवासी मिठाई लाल के लगभग 26 वर्षीय पुत्र नीरज का अपने ही गाँव के पड़ोसी महेश की नाबालिग पुत्री विद्या (दोनो नाम काल्पनिक) के साथ बीते लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों बीते लगभग तीन माह पूर्व फरार हो गये थे।
जिस पर युवती के पिता ने आरोपित तथाकथित प्रेमी नीरज के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।
तभी से पुलिस प्रेमी युगलों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
फरार प्रेमी युगल को शनिवार को विजयीपुर चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर खागा कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार प्रेमिका को तो पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेज दिया ।
जबकी आरोपी तथाकथित प्रेमी के खिलाफ 363, 376 3/4 पॉस्को ऐक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments