कौशाम्बी पश्चिम शरीरा रोड करारी मे चला प्रशासन का ताबडतोड चाबुक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 25 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी पश्चिम शरीरा रोड करारी मे चला प्रशासन का ताबडतोड चाबुक
करारी से पश्चिम शरीरा सम्पर्क रोड करारी मे प्रशासन द्वारा तोडवाया गया जे०से०बी० से लोगो के मकान और बताया जा रहा कि जिन लोगो के मकान सडक के मानक पैमाने से कम है उन लोगो को मकान को तोडने के लिये कुछ समय के लिए मौका दिया गया। और जल्द से जल्द सडक के मानक पैमाने से मकान को हटाने की हिदायत दी गयी। और मौके पर स्थानीय करारी एस०ओ० अपने फोर्स के साथ तैनात रहे।
इसके अतिरिक्त पी०ए०सी० बल और महिला कान्सटेबल भी मौजूद रहे। जिससे किसी भी प्रकार का अव्यावस्था न फैले। इसके चलते प्रशासन पहले से पुक्ता इंतजाम कर रखे थे।
Comments