कौशाम्बी में शुरू हुआ कोरोना का कहर

कौशाम्बी में शुरू हुआ कोरोना का कहर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी।13/05/2020


कौशाम्बी में शुरू हुआ कोरोना का कहर 

जिला प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर

तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप

 कौशाम्बी। कोरोना वायरस महामारी और लाक डाउन के कारण प्रवासी मजदूर कई प्रदेशों से अलग-अलग वाहनों और साइकिल तथा पैदल चलकर पहुंच रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को दी जाती है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से थर्मल स्कैनिंग के बाद ककोढा़ स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में मुंबई से 9 मई को चलकर घर पहुंचे तीन प्रवासी मजदूरों को रखा गया था।

प्रवासी मजदूरों की धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी तीनों मजदूरों की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन ने अरविंद कुमार पुत्र किशनलाल निवासी महमदपुर व बच्चालाल पुत्र जोखू निवासी बघेला पुर जावेद पुत्र फारुख निवासी बम्हरौली की रिपोर्ट करोना  पॉजिटिव आई।

इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तीनों मरीजों को उपचार के लिए प्रयागराज स्थित कोटवा बनी झूंसी में भर्ती कराया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *