कौशाम्बी में फिर मिला 1 कोरोना मरीज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । जून 07, 2010
राघवेंद्र सिंह , रिपोर्टर
कौशाम्बी में फिर मिला 1 कोरोना मरीज
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जहाँ जिला कोरोना से मुक्त होने की ओर है । लेकिन तभी कोई न कोई कोरोना संक्रमित मिल जाता है । इसी तरह आज फिर जनपद के सिराथु तहसील के पइन्सा थाना के पइन्सा ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से ग्राम सभा में दहशत का माहौल व्यापत हो गया है । कोरोना पॉजिटिव मरीज मोहम्मद साकिब पुत्र साजिद हसन महाराष्ट्र से 13 तारीख को अपने गांव पइन्सा आया था ।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments