कौशाम्बी में भी दिखा लॉकडाउन का असर, पसरा सन्नाटा ।

कौशाम्बी में भी दिखा लॉकडाउन का असर पसरा सन्नाटा ।
प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
कौशाम्बी वैश्विक महामारी यानी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कौशाम्बी मे भी रविवार सुबह 10 बजे के बाद से लॉकडाउन से पसरा सन्नाटा 17 मई तक के लिए निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई हैं जनता जगरूकता का परिचय देते हुए प्रशाशनिक आदेश का पालन कर रही हैं । हलाकि कई जगहों पुलिस बल एलौंशमेंट के जरिए फ्लैग मार्च निकाल कर जगरूकता का परिचय दिया कि बेवजह घर से बाहर न निकले और दुकान दार भी एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर रख्खे ।
रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
Comments