कौशाम्बी - कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु ट्रैफिक प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 21:51
- 834

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 13 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी - कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु ट्रैफिक प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
यातायात प्रभारी ने बिना हेलमेट व मास्क वालों पर की विधिक कार्यवाई-
ओसा, कौशाम्बी- COVIED19 के बचाव व रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनदंन सिंह द्वारा चलाये गये सघन चेकिंग अभियान कुशल निर्देशन में यातायात प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी ने ओसा चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी ने जो भी बाइक सवार मास्क व हेलमेट का प्रयोग नही किया व तीन सवारी थे, साथ ही जो भी चरपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट नही लगाये थे, उन सभी के लगभग पचासी लोगों का ई- चालान काटा ! साथ ही यातायात रविन्द्र त्रिपाठी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाई भी किया! यातायात प्रभारी के इस कार्यवाई से कानून के विरुद्ध चलने वाले व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा रहा! इस दौरान उपस्थित यातायात प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा की सभी चालक जरूरी कार्य से ही घरों से बाहर निकले व साथ में मास्क व हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें! साथ ही शाशन द्वारा जो भी कोरोना बचाव व रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए गए है उन सभी निर्देशों का अनुपालन करें! जिससे हम सभी लोग कोरोना से निजात पा सके! हम सभी लोगों की सावधानी सतर्कता ही कोरोना को मात दे सकती है! इस मौके पर ट्रैफिक एसआई संतलाल सरोज, लालचंद आदि यातायात टीम उपस्थित रहे ।
Comments