कौशाम्बी डिग्री कॉलेज मे क्वारंटीन किए गए 182 लोगों को भेजा गया घर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 07/05/2020
कौशाम्बी डिग्री कॉलेज मे क्वारंटीन किए गए 182 लोगों को भेजा गया घर
क्वारंटीन किए गए 182 लोगों को होम क्वारंटीन के लिए 14 दिन का राशन देकर भेजा गया घर
कौशाम्बी। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है।और बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को देखते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की दृष्टि से जिले में कई क्वारन्टीन सेंटर बनाए गए हैं। उसी तरह कौशाम्बी डिग्री कालेज मे क्वारंटीन किए गए एक सौ बयासी लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग कराके उनकी सूची क्वारन्टीन सेंटर मे लगे 2 लेखपालो को तैयार जिम्मेदारी दी गई।
आज एसडीएम ज्योती मौर्या, नायब तहसीलदार दीक्षा पाण्डेय व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल डिग्री कालेज पहुंच कर अपनी मौजूदगी में क्वारन्टीन अवधि 14 दिन पूरे होने पर सभी आवश्यक क्रिया कलापों को पूरे करवाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के सामने सभी एक सौ बयासी क्वारंटीन किए गए लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर इक्कीस दिन की राशन सामग्री किट दिया गया और इक्कीस दिन होम क्वारंटीन मे रहकर सभी नियमो का पालन करने के लिए हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई घर के बाहर घूमते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी की |इसके बाद सभी लोगों को उनके ग्राम सभा तक पहुंचाया गया |इन सभी क्वारन्टीन लोगों की निगरानी कोरोना समिति के सदस्य करेगे |
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवादाता)
Comments