कौशाम्बी डीएम ने आठ गांवों को किया सील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 19, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
कौशाम्बी डीएम ने आठ गांवों को किया सील
कौशाम्बी। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 8 गांवों सील करवा दिया, इन गावों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया, सिराथू तहसील के भटपुरवा, बघेलापुर सील, महमदपुर, ख़्वाच की मई, टांडा, भड़हरी सील, चायल के नौगीरा, पुरामुफ्ती भी शामिल, 5 किमी के दायरे में आने वाले गांवों को सील किया गया है।
Comments