कौशाम्बी: चौकी प्रभारी ने फरार आरोपियों के घर में चस्पा किया नोटिस

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 24 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी: चौकी प्रभारी ने फरार आरोपियों के घर में चस्पा किया नोटिस
कौशाम्बी: पिपरी थाना के दुर्गापुर गांव में तीन हफ्ते पहले मामूली बात पर दो पक्षों में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर लोधौर चौकी प्रभारी मिश्री लाल चौधरी ने मंगलवार को नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी।
दुर्गापुर गांव निवासी बलवंत पांडेय का मामूली बात को लेकर एक जून को प्रधानपति भरतभूषण द्विवेदी से गाली गलौज के बाद गोली बारी हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन, वह पुलिस की पकड़ से दूर ही रहे हैं।
Comments