जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशांबी
10, 2021
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
लापरवाही बरतने पर बीएसए का रोका वेतन, लगाई कड़ी फटकार
कौशाम्बी। जनपद के जिलाधिकारी ने जनपद के मंझनपुर स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतते हुये पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का वेतन रोकने एवं कडी से कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज दिनांक १०/०३/२०२१ को जनपद के मुख्यालय मंझनपुर स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण मे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर मे छात्राओं की उपस्थिति शून्य पाये जाने एवं वहां पर अन्य व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित व सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह का वेतन रोकने एवं सभी अध्यापिकाओं को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने क्लास रूम, कमप्यूटर कक्ष, रसोई, शौचालय, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा, जिससे हैण्डपम्प खराब पाया गया, शौचालय में पानी एवं साफ सफाई नहीं पायी गयी, रसोई में खाने की कोई सामग्री नहीं मिली, फर्नीचर की व्यवस्था सही नहीं मिली एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई नहीं मिली। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित के विरुद्ध कडी से कडी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मूरतगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालयों मे छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने एवं पठन पाठन का स्तर निम्न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को कडी फटकार लगाते हुए शिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से अपने सामने पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। साथ ही साथ उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक करते हुए छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाये। जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज मे मिड्डे मील मे बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने रसोई कक्ष में एक्जास्ट फैन लगवाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में हैंडपंप समर सेबुल, छत मे ग्रिल एवं साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।
Comments