किसान नौजवान मजदूर के लिए सरकार ने किया काम- विधायक संजय गुप्ता
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 27 October, 2021 16:43
- 3337
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 27-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
किसान नौजवान मजदूर के लिए सरकार ने किया काम- विधायक संजय गुप्ता
कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने विधानसभा चायल के पनारा गोपालपुर व मोहम्दाबाद में जन चौपाल का कार्यक्रम कर स्थानीय लोगो से जन सवांद किया। इस दौरान विधायक ने प्रदेश की योगी सरकार के योजनाओं को बताया और कहां की आज हर तबके का गरीब किसान नौजवान खुशहाल है केंद्र और राज्य की सरकारो ने मिलकर चारों तरफ विकास ही विकास किया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में आते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया गरीब के सर पर प्रधानमंत्री आवास के रूप में हर गरीब को पक्का मकान मिल रहा है कोरोना जैसी महामारी आने के बाद कोई गरीब परेशान ना रहे इसलिए मुफ्त में राशन दिया जा रहा है मुख्यमंत्री राहत कोष से अपनी विधानसभा के सैकड़ों लोगों का इलाज कराया है जो आज अपने परिवार के बीच हैं मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत हमने सबसे ज्यादा बेटियों का विवाह कराया है। किसानों को सम्मान निधि के रूप में सीधे उनके खाते में रुपये पहुंचाया जो सीधे किसान को प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता है विधायक गुप्ता ने कहा कि बहुत सारी ऐसी योजनाएं चलाई गई है जो हर गरीब तबके के लोगो तक पहुंच रही है। हमारी सरकार में आज गुंडे माफिया की जगह जेल में हैं हमारी सरकार में जो भी घोषणा किया था आज हमने सत प्रतिशत पूरा किया है इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री उमेश केसरवानी जगपत लालचंद निषाद, हीरालल निषाद रामबहादुर जायसवाल केस राज मौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments