किसी बात को लेकर प्रधानपति को मिली जान से मार देने की धमकी

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
किसी बात को लेकर प्रधानपति को मिली जान से मार देने की धमकी
कौशाम्बी जनपद के ऐगवा उपरहार गांव के प्रधानपति को जान से मार दिए जाने की धमकी मिलने के बाद से प्रधान का पूरा परिवार सहमा हुआ है मामले की जानकारी सराय अकिल थानाध्यक्ष को देकर प्रधानपति ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के ऐगवा उपरहार गांव निवासी अजय कुमार मिश्र पुत्र प्रेम सागर मिश्र जनपद न्यायालय में अधिवक्ता है और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान है उनकी बढ़ती राजनैतिक ख्याति से बौखलाए उनके बिरोधी सूरज तिवारी पुत्र अंजनी तिवारी दिनेश आदि ने फोन पर प्रधानपति को जान से मार देने की धमकी दी है
फोन पर वार्तालाप में जान से मारने की धमकी की रिकॉर्डिंग की क्लिप बना कर प्रधानपति अजय कुमार मिश्र ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस जांच में जुट गई है प्रशासन ने कहा है जांच में दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर मुकदमा लिख कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
धमकी के बाद से अधिवक्ता और उनका परिवार काफी डरे हुए हैं क्योंकि ग्राम पंचायत का चुनाव भी निकट आ गया है जिससे गांव की राजनीति गर्म होने लगी है इस लॉक डाउन में राजनैतिक चर्चा गांव मे तेज हो गई हैं लॉक डाउन की वजह से लोगों को खाली समय मिल गया है इस समय गांव की राजनीति में गर्माहट फिर से आ गई अधिवक्ता ने कहा कि फोन पर अभद्र टिप्पणी व धमकी देना कानूनन अपराध है जिसकी सजा आरोपियों को मिलनी ही चाहिए ।
रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
Comments