करुण पांडेय बने किसान काग्रेस के जिला अध्यक्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2020 12:12
- 593

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
करुण पांडेय बने किसान काग्रेस के जिला अध्यक्ष
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा क्षेत्र के विकास खंड बाबा गंज के धमोहन गाँव के रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता करुण पांडेय (बिन्नू भइया) को सीडब्ल्यूसी के मेंबर प्रमोद तिवारी एवम नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा ""मोना"" की संस्तुति पर प्रतापगढ़ किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है।बाबागंज ब्लाक के धमोहन गांव के रहने वाले करुण पांडेय 1996 से 2011 तक यूथ कांग्रेस के तथा 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर संगठन का कार्य कर चुके है नई जिम्मेदारी के बारे श्री पांडेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के पैमाने पर काम करते हुए पार्टी कि नीतियों को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।योगेश यादव,संदीप सिंह ,बालकृष्ण ,शिव शंकर भुर्जी,दिलीप गौतम, लईक अहमद,मो युशुफ ,विजय तिवारी,अनुभव पांडेय ,आयुष पांडेय ,पीयूष पांडेय,गौरव मिश्रा, आलोक द्विवेदी,राजेश यादव,मोनू ,संतोष प्रजापति, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि करुण पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों की लड़ाई लडेगी।
Comments