हत्या के अभियोग से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के अभियोग से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ 




08.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार  





  प्रतापगढ  दिनांक 16.03.2022 को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के कोटा भवानी गांव के पास खेत में एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बोरी में भरा हुआ मिला था । पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था। दिनांक 06.04.2022 को उक्त महिला के शव की पहचान पूजा पटेल पुत्री राममिलन पटेल निवासी मठिया थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई । मृतका के पिता के तहरीर पर थाना संग्रामगढ़ में मु0अ0सं0 76/2022 धारा 302, 201, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 08.04.2022 को थाना संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष  अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त जयन्ती प्रसाद हरिजन उर्फ राजू हरिजन को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के छत्रधारी इण्टर कालेज तिराहा, लखपेड़ा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. जयन्ती प्रसाद हरिजन उर्फ राजू हरिजन पुत्र रामसेवक हरिजन निवासी बहेरा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त जयन्ती प्रसाद हरिजन उर्फ राजू हरिजन ने पूछताछ में बताया कि मेरा घर थाना अन्तू के ग्राम बहेरा में है मै शादी-शूदा हूं व चार बच्चे है । पूजा (मृतका) का गांव मेरे गांव के पास है पूजा की शादी हो चुकी है और पति से विवाद होने के कारण छोड़ छुड़ौती होकर समझौता भी चुका है । पूजा के घर मै राज मिस्त्री का काम करने जाता था वही हम दोनो के बीच में बातचीत होने लगी और हम दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे थे । मै पूजा को उसके घर से भगाकर अपने साथ ग्राम टाड़े में ले आया । ग्राम टाड़े के पंचायत भवन में मै राजमिस्त्री का कार्य करता हूं और गांव के ही बारात घर में पूजा के साथ रहता था । कुछ दिनों बाद पूजा मुझसे शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी थी, इस बात को लेकर अक्सर हमारे बीच में झगड़ा हो जाया करता था । जिससे तंग आकर दिनांक 14.03.2022 को मैने पूजा को जहर पिला दिया जिससे उसी रात्रि  में उसकी मृत्यु हो गयी थी । शव को एक बोरे में भरकर अपने मोटर साइकिल के पिछे लादकर भवानीगंज स्थित टावर के पास ले जाकर फेक दिया था ।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष  अनिल कुमार पाण्डेय, मय हमराह थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *