प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 13 जनवरी शक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 13 जनवरी शक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रतापगढ 



03.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 13 जनवरी तक करें आनलाईन आवेदन



प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने जनसामान्य को सूचित करते हुये बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिये विभिन्न परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय आनलाईन पोर्टल पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल पर जनसामान्य 13 जनवरी 2022 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, ईकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के मण्डलीय व जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *