मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित

प्रतापगढ 


16.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित,




त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में दिया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि सम्मिलित रहे। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारियॉ उपलब्ध करायी गयी तथा उनकी निर्वाचन सम्बन्धी शंकाओं को प्रशिक्षकों द्वारा समाधान दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 327 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिसमें शारदा सहायक के 01, उच्च शिक्षा के 02, मुख्य चिकित्साधिकारी के 54, माध्यमिक शिक्षा के 39, खाद्य अधिकारी के 02, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 01, खण्ड विकास अधिकारी के 04, बेसिक शिक्षा के 168, कलेक्ट्रेट कार्यालय के 01, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के 06, आवास विकास नगर पंचायत के 05, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के 25, पशुपालन विभाग के 01, उपजिलाधिकारी के 06, बन्दोबस्त अधिकारी के 03 एवं पीडब्लूडी विभाग के 09 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने निर्वाचन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्य में असहयोग एवं लापरवाही बरतने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुये सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को सचेत किया है कि जिनकी ड्यिटी जहां पर लगायी गयी है वह समय से पहुॅचे अन्यथा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं मतदान कार्मिको ंके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है और दिये गये दायित्व का सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिक शत् प्रतिशत अनुपालन करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये, इसक विशेष ध्यान दिया जाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *