जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के 07 कार्मिक रहे अनुपस्थित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2021 18:58
- 534

प्रतापगढ
22.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के 07 कार्मिक रहे अनुपस्थित
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो उसमें प्रधान सहायक उमाशंकर मिश्र व कौशल कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार विश्वकर्मा, दफ्तरी रामदेव एवं परिचारक के रूप में मीना तिवारी, श्याम शंकर सरोज व सुरेन्द्र कुमार दूबे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी अनुपस्थित 07 कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
Comments