विभिन्न मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया धरना धरना, प्रदर्शन
 
                                                            प्रतापगढ
06.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विभिन्न मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर सोमवार को यहां लालगंज सीएचसी मे भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियो ने कहा कि शासन उनकी जायज मांगो को पूर्ण नही कर रहा है। जिसे लेकर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मांगो समान कार्य के लिए समान वेतन का लाभ उन्हें नही दिया जा रहा है। वेतन विसंगतियों को दूर नही किया जा रहा है, बीमा पालिसी को भी लागू नही किया जा रहा है। इन सभी मांगो को लेकर यदि शीघ्र समाधान नही निकला तो आंदोलन को ओैर तेज किया जाएगा। इस मौके पर डा. किरन, डा. पूजा, डा. प्रतिमा, डा. अशोक, डा. स्नेहा, असदउल्ला, धीरेन्द्र मिश्र, शीलम पाण्डेय, रंजन जायसवाल, किरन मिश्रा, विमला, विपिन तिवारी, जुबैदा खातून, डा. रईस फातिमा, मोनी मिश्रा, वारिस, प्रीती, शिवानी गुप्ता, शिवानी जायसवाल, मंजू गौतम आदि शामिल रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments