अपहरण की घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 May, 2021 19:03
- 424

प्रतापगढ
10.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपहरण की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 09.05.2021 को दोपहर समय करीब 12ः30 बजे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बाबागंज से कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा एक व्यक्ति प्रत्युश मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा उम्र लगभग 32 वर्ष नि0 विवेकनगर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतागपढ़ का उनके चार पहिया वाहन में तोड़-फोड़ कर उनके अपहरण कर लिया गया था। इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, चारो तरफ चेकिंग लगा दी गयी। थानाक्षेत्र के रुपापुर से चेकिंग के दौरान अपहृत प्रत्युश मिश्रा को सकुशल बरामद किया गया तथा घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त 01. विपुल शर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र स्व0 सुशील शर्मा 02. अतुल शर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र मूल चन्द्र शर्मा नि0गण रूपापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में वादी पीयूष मिश्रा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 372/21 धारा 323, 352, 504, 506, 427, 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-01. विपुल शर्मा पुत्र स्व0 सुशील शर्मा नि0 रूपापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. अतुल शर्मा पुत्र मूल चन्द्र शर्मा नि0 रूपापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एजे 6726।पुलिस टीमः-प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments