धान की नर्सरी डालने से पहले किसान भाई बीज शोधन/ भूमि शोधन अवश्य करायें

धान की नर्सरी डालने से पहले किसान भाई बीज शोधन/ भूमि शोधन अवश्य करायें

प्रतापगढ 


31.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



धान की नर्सरी डालने से पहले किसान भाई बीज शोधन/भूमि शोधन अवश्य करायें,



जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा0 अश्विनी कुमार सिंह ने बताया है कि वर्तमान में खरीफ के अन्तर्गत धान की नर्सरी डालने का समय नजदीक आ गया है, कृषक भाई धान की नर्सरी डालने से पहले बीज शोधन/भूमि शोधन अवश्य करा लें। फसलों में रोग मृदा, वायु एवं कीट द्वारा फैलते है, बीज जनित रोगों का कोई भी उपचार सम्भव नहीं है। विगत वर्षो में जिन कृषक भाईयों ने बीज शोधन अपनाया था उनके फसल में व्याधि नहीं पायी गयी है। बीज जनित रोगों से आगामी बोई जाने वाली फसल के बचाव हेतु बीज शोधन एवं भूमि शोधन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। किसान भाई बीज शोधन एवं भूमि शोधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होने बीज शोधन विधि के बारे में बताया है कि बीज को रात भर पानी में भिगोने के बाद दूसरे दिन पानी से निकालकर अतिरिक्त पानी निकल जाने के बाद 2.5-3 ग्राम कार्वेन्डाजिम 50 प्रतिशत या थीरम 75 प्रतिशत अथवा 4 से 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा वायो रसायन प्रति किग्रा बीज की दर से 5 लीटर पानी में 10 ग्राम गुड़ के साथ घोलकर बीज में मिला दिया जाये, इसके बाद छाया में अंकुरित होने तक रखा जाये, तत्पश्चात् नर्सरी डाली जाये। साथ ही साथ भूमि शोधन हेतु 2.5 किग्रा0/हेक्टेयर ट्राइकोडर्मा या ब्यूबेरिया बैसियाना बायो रसायन को 75 किग्रा सड़ी हुई गोबर की खाद में मिलाकर 10-12 दिन तक छाया युक्त स्थान पर रखकर पानी के छीटे मारते रहे तत्पश्चात् इस 75 किग्रा गोबर की खाद जो कि बायो पेस्टीसाइड में तब्दील हो चुका है। इसे जुताई करके खेत में मिला दें इससे खेत में मौजूद दीमक एवं फफूंद से छुटकारा मिलेगा साथ ही साथ खेत में जैविक खाद की कमी भी पूर्ण हो जायेगी। उन्होने बताया है बीज शोधन/भूमि शोधन रसायन कृषि रक्षा इकाईयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। उन्होने कृषक भाईयों को बताया है कि रसायनों पर अनुदान की सुविधा केवल पंजीकृत कृषकों को ही देय होगी एवं अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे कृषक के खाते में किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *