कार्यक्रम मंच के उद्दघाटन के साथ अधिवक्ताओं को आवंटित किये गये टीन शेड

कार्यक्रम मंच के उद्दघाटन के साथ अधिवक्ताओं को आवंटित किये गये टीन शेड
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
फतेहपुर।
गुरुवार को जिला बार एशोशिएसन के अध्यक्ष शुसील मिश्रा के आवाहन्न में जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में बने नये अधिवक्ता शेड का आवंटन व स्व०राम किशोर मिश्रा अधिवक्ता की स्मृति में बने कार्यक्रम मंच का फीता काटकर उद्दघाटन किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एशोशिएसन के सभी पूर्व अध्यक्षों के अलावा बलिराज उमराव, कैलाश प्रताप सिंह, हंसराज सिंह, प्रेम शंकर त्रिवेदी हितेन्द्र बहादुर सिंह बाबू सिंह यादव सहित लगभग चार दर्जन अधिवक्ता गण व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments