क्रिस्चन बेरीयल बोर्ड के द्वारा १० कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ लखनऊ
क्रिस्चन बेरीयल बोर्ड के द्वारा १० कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है ।इससे बहुत सारे देशों में हाहाकार मच गया लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए जहां भारत में सरकार में सहयोग किया होली लोगों ने एक दूसरे का काफी ख्याल रखा।
करोना कॉल में बहुत से विभागों में लोगों ने अपने अपने हिसाब से एक दूसरे की मदद की है।
इसी क्रम में करोन्ना क़ाल में क्रिश्चियन वैरियल बोर्ड के सदस्यों ने जी तोड़ मेहनत की थी । इन कर्मचारियों का इस करोना काल में बहुत सहयोग रहा इसको देखते हुए क्रिस्चन बेरीयल बोर्ड के १० कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
बेरीयल बोर्ड के सचिव जे0जे0 जोसेफ तथा अध्यक्ष पादरी मोर्रिसकुमार की उपस्थिति में बिशप जेरल्ड मैथासिस, बिशप कैथ्लिक चर्च ने सम्मानित किया
इस सम्मान के हकदार कर्मचारी
वेद प्रकाश, अजय कुमार , राम सरूप , एडविन ऐन्थॉनी , राकेश , विजय, अमजद, आन्वॉर थे।
इतना ही नही फ़ादर डॉनल्ड डिसूज़ा के द्वारा कर्मचारियों के लिए प्रार्थना भी की गयी।
Comments