प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव-- कहा लहर बड़ी करारी है, चिलम पर साइकिल भारी है

प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव-- कहा लहर बड़ी करारी है, चिलम पर साइकिल भारी है

प्रतापगढ 



24.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव:कहा- लहर बड़ी करारी है...चिलम पर साइकिल भारी है




उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन आज प्रतापगढ़ जनपद में हुआ।उन्होंने सबसे पहले कुंडा विधान सभा क्षेत्र के छेउंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था। पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे, इस बार रह गए खाली हाथ। कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई हैं, कुंडा में बदलाव होगा।एक सपा कार्यकर्ता के हाथ में नारा लिखा बैनर देखकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये नारा बड़ा अच्छा निकाला है, 'लहर बड़ी करारी है...चिलम पर साइकिल भारी है'।उन्होंने आगे कहा कि कुण्डा में लगी कुंडी--अखिलेश ने राजा भइया का बिना नाम लिए  निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई हैं, कुंडा में बदलाव होगा। कुंडा के लोग बताओ कुंडी लगा दोगे कि नहीं लगा दोगे। यहां पर जो लोग लगातार जीत रहे हैं, क्या उनके लिए कुंडी लगाओगे कि नहीं लगाओगे। ऐसी कुंडी लगाना की खोल न पाएं। हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे बताओ ठंडे पड़ गए कि नहीं पड़ गए । बाबा जी कह रहे हैं हमें कि हम 12 बजे सोकर उठते हैं अब हम उनके घर पर भी नजर रखने लगे शाम को दिखाई देता है कि धुंआ उड़ता है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिले में आज तीन जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। कुंडा विधानसभा छेउंगा गांव में कुण्डा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुलशन यादव व बाबागंज विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीश पासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। दूसरी जनसभा विश्वनाथगंज से उम्मीदवार सौरभ सिंह के समर्थन में रैली की। तीसरी जनसभा समाजवादी पार्टी और अपनादल (कमेरवादी) गठबंधन की उम्मीदवार कृष्णा पटेल के समर्थन में सदर विधानसभा के मंदाह गांव में जनसभा को संबोधित किया।2017 में जिले में नहीं खुला था सपा के जीत का खाता--सपा कार्यकर्ता व नेता तीनों जनसभाओं को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे। उनका दावा है कि एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ होने की उम्मीद है। आपको बता दें जिले में 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पास 5 सीट थी, जबकि 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *