करारी पुलिस ने दो गौकस को किया गरफ्तार चापड़ ठीहा बछडा भी हुआ बरामद

करारी पुलिस ने दो गौकस को किया गरफ्तार चापड़ ठीहा बछडा  भी हुआ बरामद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी । 17 जून 2020


राहुल यादव , रिपोर्ट 



करारी पुलिस ने दो गौकस को किया गरफ्तार चापड़ ठीहा बछडा  भी हुआ बरामद


हिस्ट्री शीटर टॉप टेन सरताज कालिया का कई जनपदों में एक दर्जन से भी ज्यदा मुक़दमा है दर्ज



कौशाम्बी करारी गोवध करने की तैयारी में जुटे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से गोवध करने के सामान सहित एक बछड़ा भी बरामद किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

करारी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक विनोद पांडेय, सिपाही सूरज प्रताप सिंह व बृजेश सिंह के साथ मंगलवार की रात गश्त पर थे। मुखबिर ने सूचना दिया कि कस्बे के पचपेड़वा बाग में कुछ लोग गोबध करने जा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर गौकश मौके से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर दो पेशेवर गौकशबाजों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगो ने पुलिस को अपना नाम सरताज उर्फ कालिया पुत्र मुख्तार निवासी अंसार गंज करारी व मुबारक पुत्र दीन मोहम्मद निवासी उखैया खास बताया। जबकि मौके से अयाक उर्फ नवाब व मोबीन पुत्र मन्नान निवासी आजादनगर भागने में सफल रहे। 

पुलिस को मौके से दो चापड़, चार चाकू, एक ठीहा व रस्सी से बंधा बछड़ा मिला। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगो के  खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *