करारी में संपन्न हुई जेसीबी यूनियन की बैठक

करारी में संपन्न हुई जेसीबी यूनियन की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी । 8 जून 2020 


रिपोटर-राहुल यादव पिपरी




जेसीबी संचालकों का पुलिसिया उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं- अवधेश


करारी में संपन्न हुई जेसीबी यूनियन की बैठक


जेसीबी संचालकों को हो रही परेशानियों पर संगठन के लोगों ने की चर्चा

कौशांबी। जिले में जेसीबी संचालकों का पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ा है। जिससे जेसीबी संचालकों को भारी परेशानी हो रही है। जहां लॉक डाउन के चलते कई महीने से जेसीबी खड़ी थी। जिसके चलते जेसीबी संचालक अपनी किस्त भी नहीं दे पाए ऐसे में पुलिस द्वारा अवैध वसूली जेसीबी संचालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। यदि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा इस तरह की अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो जिले में जेसीबी संचालक आंदोलन चलाकर इसका विरोध करेंगे। उक्त बातें जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने करारी में आयोजित यूनियन की बैठक के दौरान कही।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में जेसीबी संचालकों से पुलिस द्वारा किसी प्रकार का धन उगाही नहीं किया जाता था। लेकिन इधर कुछ महीनों से जिले में पुलिस द्वारा जेसीबी संचालकों से अवैध रूप से वसूली का चलन बढ़ा है । इससे जेबीसीबी संचालकों का इस व्यापार में रहना मुश्किल जैसा हो गया है। उन्होंने करारी पुलिस पर विशेष रूप से आरोप लगाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा इस प्रकार की जिले में हो रही वसूली को बंद नहीं कराया गया। तो मजबूरन यूनियन के लोगों को सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराना होगा। बैठक में प्रमुख रूप से  राहुल यादव ,अवधेश नारायण शुक्ला, यदुनंदन सिंह, रामू, विजय तिवारी, बड़े लाल सहित बड़ी संख्या में जेसीबी संचालक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *