कोरोना योद्धा मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 29, 2020
रिपोर्ट- अवनीश शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर
कोरोना योद्धा मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
कौशाम्बी। जिले में कोरोनावायरस की महामारी ने बीते कुछ दिनों से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है इधर कुछ दिनों के बीच कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अभी दो दिन पहले जिला अस्पताल में वार्ड ब्याय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिससे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया लेकिन इसी बीच जिला अस्पताल का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिससे जिला अस्पताल में हड़कम्प मचा हैं।
जनपद मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या के बाद सोमवार को मंझनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह प्रथम जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उप निरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा को लेकर उप निरीक्षक को क्वॉरेंटाइन कर दिया है। और वही आसपास के इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है।
Comments