कोरोना वायरस में लोगो की मदद करते लखनऊ कपूरथला के मौलाना

लोकेशन- लखनऊ
रिपोर्टर- ताहिर लारी
एंकर- कोरोना वायरस के इस दौर में जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर सभी जरूरी चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं वहीं राजधानी लखनऊ में कपूरथला स्थित जामा मस्जिद द्वारा लोगों की लगातार मदद की जा रही है । मस्जिद के इमाम द्वारा लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एंबुलेंस , राशन किट की मदद की जा रही है। अब तक मस्जिद की ओर से 600 से ज्यादा लोगों की मदद की जा चुकी है।
वीओ- मस्जिद के इमाम ने बताया कि पिछले 17 दिनों से लोगों की मदद की जा रही है क्योंकि लगातार लखनऊ में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी और लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते मस्जिद के इमाम ने लोगों के चंदे से 1 हफ्ते के अंदर पैसे इकट्ठा कर एक एंबुलेंस खरीद ली। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन का सामान भी मुहैया करा रहे। इतना ही नहीं मस्जिद द्वारा 4 लोगों की एक टीम गठित की गई है जिसमें 2 महिला और दो पुरुष हैं अगर कोई कोरोनावायरस व्यक्ति की मौत होती है ऐसे में उसके घर वाले कोरेंटिन होते हैं या फिर उनकी बॉडी नहीं लेते तो यह टीम उनको कब्रिस्तान से लेकर श्मशान घाट तक के पहुंचाने का काम करती। फिलहाल मस्जिद के इमाम का कहना है कि मस्जिद द्वारा अब दो एंबुलेंस चलाई जा रही हैं। जिनको भी ऑक्सीजन की जरूरत होती है वह खाली सिलेंडर लेकर आते हैं अगर सिलेंडर नहीं होता तो मस्जिद की तरफ से कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद उन्हें सिलेंडर या फिर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे दिया जाता है। मस्जिद के इमाम ने कहा लोगों की खिदमत का यह दौर इसी तरह से चलता रहेगा जब तक के कोरोनावायरस भारत से खत्म नहीं हो जाता है। जो एंबुलेंस मस्जिद की द्वारा खरीद ली गई है वह हमेशा के लिए लोगों की मदद में काम आती रहेगी।
बाइट - सैयद तौहीद आलम नदवी, मस्जिद इमाम
Comments