कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर डीएम व एस पी ने तेज की कवायद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।14/05/2020
रिपोर्ट- रविकान्त साहू, ब्यूरो चीफ
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर डीएम व एस पी ने तेज की कवायद
कोरोना संक्रमित 3 मरीज मिलने से पूरे जिले में मचा हड़कंप, भय व्याप्त
कौशाम्बी। कोरोना वायरस के 3 संक्रमित मरीज मिलने पर डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनन्दन ने फिर कवायद तेज कर दी है। डीएम एवं एसपी ने थाना कोखराज एवं थाना मोहब्बतपुर पइंसा पहुँच कर लॉकडाउन एवं होम क्वारटाईन की व्यवस्थाओ की जमीनी हकीकत का लिया जायजा। डीएम एवं एसपी ने पइंसा गांव में पैदल भ्रमण कर होम क्वारटाईन लोगो की जांच किया। डीएम एवं एसपी के निरीक्षण में कोई नदारद नही मिला।
थाना कोखराज के महमदपुर में भी पैदल भ्रमण कर डीएम एवं एसपी ने स्थिति का जायजा लिया। डीएम एवं एसपी ने प्रभारी थानेदारो को अपने अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर होम क्वारटाईन लोगो की चेकिंग करते रहने का सख्त निर्देश दिया।अनुपालन न करने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया।
Comments