कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - डीएम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 22, 2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज को बने अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण
कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - डीएम
कौशाम्बी। नॉवेल कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित मरीजों का इलाज अभी तक प्रयागराज के कोटवा बनी स्थित अस्पताल में हो रहा था लेकिन अब कौशाम्बी में कोरोना पॉजीटिव मरीजो के इलाज के लिए अस्पताल की पूर्ण व्यवस्था स्वास्थ्य महकमे ने कर दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर को इसके लिए सेंटर बनाया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए स्वास्थ्य सेंटर का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया और इलाज की संपूर्ण व्यवस्था का अध्ययन कर वहां पर मरीजों को समुचित इलाज देने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ मरीजों को खानपान भोजन आदि व्यवस्था का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी मरीजों का ख्याल रखा जाए और समय-समय पर उन्हें दवा व भोजन आदि उपलब्ध कराया जाए डीएम के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की नर्स भी मौजूद रहीं।
Comments