कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 21:29
- 842

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 13 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
कौशांबी
जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 293 वाहनों का ई-चालान किया गया एवं 23 वाहनों का चालान कर 8500 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया,साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने वाले 459 व्यक्तियों से 1,17,300 व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 24 व्यक्तियों से 2400 रुपये जुर्माना वसूला गया एवं अनावश्यक रूप से घूमने व भीड-भाड लगाने एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशो का उलंघन करनें वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में कुल 07 व्यक्तियों के विरुद्ध 05 अभियोग पंजीकृत किए गए ।
Comments