कोरोना संक्रमण को लेकर नरना उर्फ आलम चंद को किया गया सील

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 21/05/2020
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
कोरोना संक्रमण को लेकर नरना उर्फ आलम चंद को किया गया सील
प्रवासी मजदूरों के काफी संख्या में गांव आने से किया गया सील
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरना उर्फ आलमचंद्र गांव में काफी संख्या मे अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को होम कोरन्टीन किया गया है। होम कोरन्टीन किए गए प्रवासी मजदूरों के लगातार गांव में घूमने की शिकायत पर कौशाम्बी डीएम एवं एसपी के निर्देशानुसार आलम चंद्र गांव के चारो तरफ से आने जाने वाले रास्तो को बास बल्ली लगाकर बैरीकेटिंग कर सील कर दिया गया है।
Comments