कोरोना से जागरूक होने के लिए विधानसभा के सामने बनाया गया कोरोना का चित्र

कोरोना से जागरूक होने के लिए विधानसभा के सामने बनाया गया कोरोना का चित्र

prakash prabhaw news

लखनऊ

07/05/2020

रिपोर्ट, शादाब आलम 

कोरोना से जागरूक होने के लिए विधानसभा के सामने बनाया गया कोरोना का चित्र


राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए लाख प्रयास किया जा रहा है वहीं आज राहुल कुशवाहा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्था के प्रभारी ने माने जाने हजरतगंज के विधानसभा गेट नम्बर-2 पर बनवाई कोरोना की पेंटिंग और पेंटिंग से  उसमे लिखा गया कोरोना हारेगा लखनऊ जीतेगा। ये चित्र ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बनाया गया लोगो को जागरूक करने के लिए और लोगो से अपील करने के लिए की सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे ।

व्यवस्था प्रभारी ने बताया कि ये कोरोना का प्रतीकात्मक चित्र लखनऊ के 15 प्रमुख चौराहों पर बना रहे है। इसका उद्देश्य ये है।कि जनजागरण फैलाना इस वैश्विक महामारी में हमारे भारत माता के प्रिय बच्चो को बचाना जिससे वो इसकी गंभीरता को समझे और इस वैश्विक महामारी से लोग जागरूक बने और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे और घरो में जागरूकता पहुचे ओर घरो में राशन पहुँचाने का काम भी हम लोग कर रहे है।लेकिन इस कोरोना  वायरस के प्रतीकात्मक चित्र से इस वैश्विक महामारी की विविधता को समझना है।सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना है और भारत को स्वस्थ बनाना है।

इस देश को बचाना है। देखिए आप 45 दिन से लॉक डाउन चल रहा है।काम धन्धे उद्योग बंद है।पूरे गरीब मजदूर घर पर बैठे है।उन लोगो को इस विविसघा को समझना है।की ये वैश्विक महामारी इतनी खतरनाक बीमारी है।जिससे बड़े बड़े देश परेशान है।हम अपने भारत को कहा तक बचा पाते है।जागरुकता ही इसका एक साधन है।जिसके द्वारा हम इस बीमारी से बचे रह सकते है।और अपने देश को बचा सकते है।

अपने भाई बहनों को बचा सकते है। विधानसभा के ठीक सामने हम लोगो ने इसको बनाया है। अभी हम लोग लखनऊ के हर प्रमुख चौराहों पर बनायेगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *