कोरोना से जंग जीतकर आयी स्टाफ नर्स का हुआ का हुआ भव्य स्वागत

कोरोना से जंग जीतकर आयी स्टाफ नर्स का हुआ का हुआ भव्य स्वागत

prakash prabhaw news

ग्रेटर नोएडा

कोरोना से जंग जीतकर आयी स्टाफ नर्स का हुआ का हुआ भव्य स्वागत, शंख बजाकर व पुष्प बरसाकर हुआ स्वागत, की गई आरती

कोरोना से जंग जीतकर आये लोग कोरोना को हराने वाले योद्धा है। इसीलिए इनका लगातार सम्मान भी हो रहा है। सेक्टर- 34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट में रहने वाली सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी।  वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं।  कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल उपचार चला। सूजी जब कोरोना को मात देकर अपनी सोसाइटी पहुची उनका का सोसाइटी के लोगो ने जबरदस्त और भव्य स्वागत किया। 

गेट पर ही वेलकम लिखा गया, फिर गेट पर रोककर तिलक लगाया गया और आरती की गई। माला पहनाई गयी और पुष्प वर्षा करते हुए शंखनाद किया गया। सभी लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया। ये देखकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आयी महिला का हौसला बढ़ गया। सेक्टर- 34 के नर विहार 2 अपार्टमेंट निवासी सूजी जॉय पिछले माह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वह साकेत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत हैं। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लगभग 15 दिन ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल उपचार चला। गुरुवार को उनके स्वस्थ होकर घर आने पर सोसाइटी आरडब्ल्यूए व निवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया।

सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूजी जॉय द्वारा पूर्व में भी इन विषम परिस्थितियों में भी मैक्स अस्पताल में अपनी सेवाएं लगातार प्रदान कर रही थीं। इसी दौरान वह संक्रमित हुई थी और उनसे उनके पति सुरेश वर्गीस भी संक्रमित हो गए थे। उनका शारदा अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *