कोरोना मरीज की देखभाल हेतु रखे गये चिकित्सक पूरी तरह संतुष्ट, नही है कोई शिकायत : सीडीओ
Prakash Prabhaw News
कोरोना मरीज की देखभाल हेतु रखे गये चिकित्सक पूरी तरह संतुष्ट, नही है कोई शिकायत : सीडीओ
रायबरेली। जनपद में 21 अप्रैल को 33 कोरोना पाजिटिव मरीज व 22 अप्रैल को 08 कोरोना पाजिटिव मरीज कुल 41 की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पाये गये थे, जिन्हें प्रशासन द्वारा कृपालु हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर मुंशीगंज में कोरेटाइन हेतु रखा गया था। उनके उच्च व बेहतर स्वास्थ्य व उपचार हेतु बछरावा स्थित राजकीय आश्रम ़पद्धति बालिका इण्टर कालेज रैन बछरावा में शिफ्ट कर दिया गया है तथा कोरोना मरीजों की बेहतर देख-भाल की जा रही है। कोरोना पाजिटिव मरीजो की देख-भाल के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को उनकी इच्छानुसार गीतांजली गेस्ट हाउस बछरावां फेस-2 में रखा गया है। सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ द्वारा मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि अब हमे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही है हम समस्त सुविधाओं से पूरी तरह से संतुष्ट है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर खान-पान सहित, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाएं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Comments