कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 10 प्रतिशत कि दर से हुई वृद्धि से प्रशासन को मिली राहत
Prakash prabhaw News
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 10 प्रतिशत कि दर से हुई वृद्धि से प्रशासन को मिली राहत
गौतमबुध नगर में कोरोना वाइरस का संक्रमित रोगियो के बढ़ते रिकवरी रेट से जिला प्रशासन ने राहत दी है। पिछले एक माह में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट करीब 10 प्रतिशत कि दर से बढ़ा है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के जिले के 90 नए कोरोना मरीज मिले। संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4103 हो गई है। राहतभरी खबर यह है कि 2590 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस समय सरकारी व प्राइवेट कोविड- 19 अस्पतालों में 1480 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह कोरोना वाइरस का संक्रमित रोगियो के बढ़ते रिकवरी रेट के लिए जिला प्रशासन व्दारा वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास कर रहा है श्रेय देते है।
उनका कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 11 जून तक 64 प्रतिशत था, जो 11 जुलाई तक बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है। जो डॉक्टरों और इलाज कराने मरीजों के लिए सकारात्मक संकेत हैं, जबकि निर्धारित दिनों में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हालांकि बीते एक माह कोरोना संक्रमित से हुई मौते डॉक्टरो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि आठ मार्च से लेकर 11 जून तक 735 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए। इस दौरान 477 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जो संक्रमित मरीजों का 64 प्रतिशत है। वहीं इसके बाद से 11 जुलाई तक 2612 मरीज संक्रमित हुए, जिसमें 1919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्हें इलाज के बाद घर भेजा गया।
Comments