राजनीति में व्यापार के लिए नहीं, सेवा के लिए आया हूं-- करन सिंह चौहान

राजनीति में व्यापार के लिए नहीं, सेवा के लिए आया हूं-- करन  सिंह चौहान

प्रतापगढ 




14.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




राजनीति में व्यापार के लिए नहीं,  सेवा के लिए आया हूं ---करन सिंह चौहान




आसन्न यूपी विधानसभा चुनाव में जनपद की चर्चित रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी करन सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि मैं नवयुवक हूं तथा राजनीति में शुचिता लाने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में हूं। मेरा उद्देश्य राजनीति में व्यापार करने का नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने का है।

      मैं अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त बुद्धिजीवी मतदाताओं से संपर्क करने में जुटा हूं और अपनी पार्टी के उद्देश्यों को बताते हुए अपने पक्ष में वोट डालने का निवेदन कर रहा हूं।

मैं विकासखंड सांगीपुर के अंतर्गत आने वाली गांव सभा ननौती (पूरे दिर्गज) का निवासी एवं पूर्व प्रधान माता बदल सिंह का पनाती हूं। मैंने ग्रेजुएट की शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजनीति में आ रही गिरावट से राष्ट्र को उबारने के उद्देश्य से स्थापित राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीति करने का संकल्प लिया है। यदि क्षेत्र की जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैं रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विविध क्षेत्रों में विकास कार्यों द्वारा एक आदर्श विधानसभा बनाने में कसर नहीं उठा रखूंगा।

   गोवंश द्वारा किसानों की फसल सुरक्षा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में करन सिंह चौहान ने कहा कि  सरकार की ओर से ₹900 प्रति गोवंश पालन के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन बिचौलियों के भ्रष्टाचार के कारण यह योजना सफल नहीं हुई है। यदि मुझे विधायक बनने का अवसर मिलेगा तो मैं जो सरकार राष्ट्रहित में कार्य करेगी, उसके साथ  सहयोगी के रूप में जनता की सेवा करूंगा। 

    मेरे साथ चुनाव प्रचार में आनंद जायसवाल के अलावा शैलेंद्र सिंह, श्रवण यादव,जय प्रकाश  सिंह, पुनीत यादव, राकेश सरोज, पवन यादव,अरविंद तिवारी, नवीन मौर्य आदि सहयोगीगण क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *