कार की टक्कर से बाइक सवार फतेहपुर रोडवेज डिपो कर्मचारी की हुई मौत

Prakash Prabhaw News
कार की टक्कर से बाइक सवार फतेहपुर रोडवेज डिपो कर्मचारी की हुई मौत
खागा/ फतेहपुर
शनिवार दोपहर खागा कोतवाली के नेशनल हाइवे स्थित भोगलपुर मोड़ के पास बाइक में कार की टक्कर लगने से ड्यूटी के बाद घर लौट रहे बाइक सवार फतेहपुर रोडवेज डिपो में तैनात एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के बहरिया थाना कस्बा निवासी हेमन्त तिवारी जो कि फतेहपुर रोडवेज डिपो कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत थे।
शनिवार दोपहर ड्यूटी समाप्ति के बाद अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से अपने ग्रह जनपद लौट रहे थे।
तभी जैसे ही बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड़ के समीप पहुँचे इलाहाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए भागने की फिराक में दोनो बाइक सवारों को कुचल दिया।
फलस्वरूप बाइक चालक रोडवेज कर्मी हेमन्त तिवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी बाइक की पिछली सीट में सवार उनका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिये जिला अस्पताल भजवाते हुए म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कार चालक को पुलिस ने कार समेत घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूर गिरफ्तार कर लिया। जो कि मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कार चालक को कार समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ म्रतक के स्वजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments