कन्याएं अब माता-पिता पर बोझ नहीं
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 13:22
- 1412

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट - शिव शंकर सिंह
कन्याएं अब माता-पिता पर बोझ नहीं
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला के अंतर्गत कुंडा तहसील के संग्रामगढ़ क्षेत्र में एक अनोखा विवाह देखने को मिला ग्राम हिराई का पुरवा संग्रामगढ़ में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के आदर्श का अनुसरण करते हुए पूनम पुत्री बैजनाथ पटेल का विवाह आनंद पटेल पुत्र स्वर्गीय तीर्थराज पटेल के साथ बिना किसी फिजूलखर्ची के हुआ ।
आनंद पटेल की बारात दोपहर 1:00 बजे बिना किसी डीजे रोड लाइट के हिरई की पुरवा ग्राम मे आई और साधारण सी व्यवस्था में विवाह गुरुवाणी के द्वारा मात्र 16 मिनट 17 सेकंड में संपन्न हुआ, और विवाह में चाय बिस्किट के साथ-साथ सादा भोजन बाराती और रिश्तेदारों को खिलाया गया।
इस अनोखे विवाह के गवाह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष और बाबागंज विधायक विनोद सरोज जी भी उपस्थित रहे।
कन्याओं के विवाह को लेकर माता-पिता बचपन से ही चिंतित रहते हैं वह कन्या के जन्म से ही उसके विवाह के लिए धनार्जन करने में लगे रहते हैं यहां तक की उन्हें अच्छी शिक्षा भी नहीं उपलब्ध करा पाते और एक दहेज जैसी मोटी रकम की व्यवस्था में लगे रहते हैं, इस प्रकार के विवाह को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस प्रकार से दहेज जैसी कुप्रथा का अंत संभव है।
Comments