Kanpur: Murder करके जिम ट्रेनर ने बॉडी को ऐसी जगह छुपाया

kanpur crime news , apradh samachar
PPN NEWS
कानपुर
आप सबने दृश्यम मूवी देखी होगी जिसमें कातिल मर्डर करके पुलिस थाने के अंदर बॉडी को छुपा देता है । ऐसे ही कुछ हालात कानपुर में भी आए जहां एक जिम ट्रेनर ने जिम जाने वाली एक औरत का मर्डर कर उसकी बॉडी को डीएम आवास के बगल में बने ऑफिसर्स बंगले में छुपा दिया।
आपको बताते चले की विप रोड निवासी कारोबारी की पत्नी 24 जून को जिम के लिए गई थी उसके बाद वह वापस नहीं आई उसका पति उसको ढूंढता हुआ लखनऊ तक गुहार लगा रहा था।
जिम ट्रेनर ट्रेनर विमल सोनी ने यह बात का कबूलते हुए बताया कि उसने लड़की का मर्डर कर उसका शव डीएम कंपाउंड के बगल में ऑफिसर्स कॉलोनी में अहाते में गाढ़ दिया था।
फिलहाल पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
कंकाल,डीएम आवास के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब से कंकाल
यहां एक बात गौर करने वाली है कि कोतवाली के डीएम कम्पाउंड के पास दर्जनों अधिकारी रहते है और उनकी नाक के नीचे इतना बड़ा मर्डर कांड हो गया।
Comments