मास्क न लगाने को लेकर आईजी का 100 रुपये का काटा गया चालान।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट --- ब्यूरो
आईजी मोहित अग्रवाल ने स्वम बर्रा पुलिस से आगे आकर कटवाया चालान
फोकस -- आईजी मोहित अग्रवाल की अनोखी पहल।
कानपुर /
हॉटस्पॉट इलाके में जाने के दौरान मास्क न लगाने पर कटवाया अपना चालान।
आईजी मोहित अग्रवाल ने स्वम बर्रा पुलिस से आगे आकर कटवाया चालान।
मास्क न लगाने को लेकर आईजी का 100 रुपये का काटा गया चालान।
गाड़ी से उतरने के दौरान नही लगाया था आईजी ने चेहरे पर मास्क।
शिव नगर हॉट स्पॉट इलाके का किया था निरीक्षण।
बर्रा के शिवनगर बस्ती में 45 से भी ज्यादा मिल चुके है कोरोना पॉजिटिव मामले।
Comments