कानपुर देहात गद्दा फैक्ट्री मे आग का तांडव, 7 मज़दूर झूलसे, 2 की हालत नाजुक

कानपुर देहात गद्दा फैक्ट्री मे आग का तांडव, 7 मज़दूर झूलसे, 2 की हालत नाजुक

PPN NEWS

अरशद रज़ा


कानपुर देहात के रनियाँ थाना क्षेत्र के रनियाँ औद्योगिक क्षेत्र के खानपुर खड़ंजा रोड स्थित आर के पालीपैक फैक्ट्री जो की फाम गत्ता बनाती है फैक्ट्री मे अचानक आग लग जाने से ह्ड़कंप मच गया।  फैक्ट्री मे काम कर रहे मज़दूर जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया ।


आग की चपेट मे फैक्ट्री मे काम कर रहे 7 मज़दूर आ गए।  7 मज़दूर आग से झुलस गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया । जहाँ 2 मज़दूरों की हालत नाजुक देख कर उन्हें कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है । दमकल की 4 गाड़ियों ने खासी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है ।


आग से लाखों रुपयों का नुक्सान ज़रूर हुआ है लेकिन बेहतर ये है की आग से कोई जनहानी नहीं हुयी है ।


वही अगर डीएम एसपी की माने तो फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी । जिसके बाद सभी सक्षम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  फायर टीम आग बुझाने में लगी रही ।


आग की घटना में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार जारी है।  गम्भीर मरीजो को कानपुर नगर रेफर किया गया है । कुछ मजदूर है जिनको अभी ट्रेस नही किया जा सका है टीमें काम कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *